पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कटघोरा नगरवासी एवं आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा नगर भ्रमणकर वीर नारायण शहीद चौक मे,, दीप प्रज्वलित कर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई,,
कोरबा कटघोरा—- जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीयों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए आज कटघोरा में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के द्वारा स्वामी शरणानंद के मार्गदर्शन में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर प्रशासन के सहयोग से एक एकता रैली का आयोजन किया गया। एक्ट रैली गौरी मंदिर से प्रारंभ होकर कटघोरा के अमर शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर रैली शोक सभा में विलीन हो गया।
जहां पर स्वामी जी ने सबको संबोधित किया और एकता बनाए रखने की अपील करते हुए इस विषम परिस्थिति में सबको साथ रहने एक रहने नेक रहने की सलाह दी ।तथा यह भी कहा कि देश में कही भी हमले होते है चाहे किसी भी घर परिवार के हो हम उनके साथ है। सभी एक साथ रहे। ऐसी घटना दुबारा नहीं होनी चाहिए। जो परिवारों के लोग खोये है उनके प्रति हमें बहुत हमदर्दी है।
पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए दी मिनटमौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया गया। सभी मृत आत्मा की शांति के लिए एक एक दिए प्रज्वलित किए गए। एकता रेलिंग सभी गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारी परिवार,लायंस क्लब, एस के आर फाउंडेशन, सभी समाज अग्रवाल,सिंघी,जायसवाल,साहू,यादव,पटेल, मुसलमान, ठाकुर, क्षत्रिय,ब्राह्मण, कवर, सतनामी, गौड, नायक,विश्वकर्मा एवं अन्य समाज के प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही।

जन जन की आवाज़