HomeUncategorizedकटघोरा-- महिलाओं ने निर्जला व्रत रख संतान के दीर्घायु के लिए हलषष्ठी...

कटघोरा– महिलाओं ने निर्जला व्रत रख संतान के दीर्घायु के लिए हलषष्ठी माता की,,,,, की पूजा अर्चना,,,,,,

छ,ग,, कटघोरा— हलषष्ठी के पावन अवसर पर कोरबा जिला के कटघोरा नगर स्थित सांई मंदिर प्रांगण में दर्जनों की संख्या में महिलाओं द्वारा अपने पुत्रों की दीघआयु के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई, यह अनुष्ठान पंडित मुरली मनोहर दुबे के सानिध्य में की गई, कथा के दौरान पंडित जी ने बताया कि भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हरछठ का त्योहार मनाया जाता है. इसे हलषष्ठी, छठ के नाम से भी जाना जाता है. यह पर्व बलराम जी को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था. ऐसा माना जाता है कि द्वापर युग में श्रीकृष्ण के जन्म से पहले शेषनाग ने बलराम के रूप में जन्म लिया था. हरछठ का व्रत संतान की दीर्घ आयु और उनकी सम्पन्नता के लिए किया जाता है.
पंडित मुरली मनोहर ने बताया कि इस दिन माताएं संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं. इस व्रत को करने से पुत्र पर आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं. हल षष्ठी की पर महिलाएं पुत्र की संख्या के हिसाब से छह मिट्टी के बर्तनों में 6,7 भुने हुए अनाज या मेवा रखती हैं. विधि विधान से हल षष्ठी पर पूजा पाठ करती हैं. हल षष्ठी पर महिलाएं गड्ढा बनाती हैं और उसे गोबर से लीप कर तालाब का रूप देती हैं. इसके बाद झरबेरी और पलाश की एक-एक शाखा बांधी जाती है और हरछठ को गाड़ा जाता है. पूजा के समय भुना हुआ चना, जौ की बालियां भी चढ़ाई जाती हैं. कहा जाता है कि व्रत के दौरान हल जोत कर उगाए अन्न का सेवन नहीं किया जाता. इस तरह पूजा पाठ कर रात्रि में चांद देख कर व्रत खोला जाता है.,,,,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read