कटघोरा नगर पालिका परिषद में भाजपा प्रत्याशी राजू दास दीवान ने निकाल रैली, उधर आत्मा राम के सहारे जनता दरबार में लगा रहे हैं हजिरी, मिल रहा नगर वार्डवासियों का जोरदार समर्थन.
कोरबा/कटघोरा 3 फरवरी 2025 : नगरीय निकाय चुनाव कटघोरा के प्रचार के तहत प्रत्याशी लगातार जनसमर्थन जुटाने में जुटे हुए हैं। वार्ड क्रमांक 4 के भाजपा प्रत्याशी राजू दास दीवान ने एक रैली का आयोजन किया और जनता से वोट की अपील की।
वहीं, भाजपा ने आत्माराम पटेल को पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। पटेल सुबह से ही अपने मतदाताओं के बीच जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। वे बिना किसी आराम के जनसम्पर्क कर लोगों से अपना समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही शासन के मूलभूत योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं,,

जन जन की आवाज़
कटघोरा नगर पालिका परिषद में भाजपा प्रत्याशी राजू दास दीवान ने निकाल रैली, उधर आत्मा राम के सहारे जनता दरबार में लगा रहे हैं हजिरी, मिल रहा नगर वार्डवासियों का जोरदार समर्थन.








