ऊर्जानगरी कोरबा में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 9 दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव: जगतगुरु रामभद्राचार्य जी करेंगे प्रवचन,,
कोरबा, 21 सितंबर 2025: ऊर्जानगरी कोरबा की पावन धरती पर शारदीय नवरात्रि के दौरान भवानी मंदिर परिसर में नवनिर्मित भव्य मानस मंदिर में 22 से 30 सितंबर तक 9 दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस पवित्र आयोजन में चित्रकूट से पधारे पूज्य जगतगुरु रामभद्राचार्य जी श्रीराम कथा का अमृतमयी प्रवचन करेंगे। नवनिर्मित मानस मंदिर में माता कौशल्या की गोद में शिशु रूप में विराजमान प्रभु श्रीराम की दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण के लिए यह आयोजन विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है।
कार और बाइक रैली से होगी भव्य शुरुआत
आयोजन की शुरुआत 22 सितंबर को प्रातः 11 बजे मां सर्वमंगला मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद एक विशाल कार और बाइक रैली से होगी। यह रैली पावरहाउस रोड, टीपीनगर चौक, सीएसईबी चौक होते हुए भवानी मंदिर परिसर पहुंचेगी। दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा, जो प्रतिदिन इसी समय आयोजित की जाएगी।
श्रीराम कथा का दैनिक क्रम
9 दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव में प्रत्येक दिन भगवान श्रीराम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन होंगे। कथा का क्रम इस प्रकार है:
22 सितंबर: श्रीराम कथा की महिमा
23 सितंबर: भगवान शिव विवाह प्रसंग
24 सितंबर: श्रीराम जन्मोत्सव
25 सितंबर: बाल लीलाएं
26 सितंबर: श्रीराम-सीता विवाह
27 सितंबर: श्रीराम-केवट प्रसंग
28 सितंबर: श्रीराम-भरत मिलाप
29 सितंबर: श्रीराम-सबरी प्रसंग
30 सितंबर: श्रीराम राज्याभिषेक एवं कथा समापन
जगतगुरु रामभद्राचार्य जी का प्रेरणादायी व्यक्तित्व
जगतगुरु रामभद्राचार्य जी, जो बाल्यकाल से नेत्रहीन हैं, ने अपनी साधना, ज्ञान और भक्ति से न केवल सभी धर्मग्रंथों का गहन अध्ययन किया है, बल्कि अनेक ग्रंथों की रचना भी की है। रामजन्मभूमि प्रकरण में उनके द्वारा प्रस्तुत धार्मिक और ऐतिहासिक प्रमाणों ने सर्वोच्च न्यायालय को प्रभावित किया था। उनकी कथा का प्रवचन भक्तों के लिए आध्यात्मिक और नैतिक प्रेरणा का स्रोत है।
भक्तों में अपार उत्साह
इस भव्य आयोजन को लेकर कोरबा के भक्तों में अपार उत्साह देखा जा रहा है। भवानी मंदिर परिसर राम भक्ति के रंग में रंगा हुआ है और यह आयोजन भक्तों के लिए एक अनमोल अवसर है, जिसमें वे श्रीराम कथा के अमृत का पान कर सकेंगे। नवनिर्मित मानस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण इस आयोजन को और भी विशेष बना रहा है।
यह श्रीराम कथा महोत्सव न केवल कोरबा की आध्यात्मिक चेतना को जागृत करेगा, बल्कि भक्तों को भगवान श्रीराम के आदर्शों और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने का अवसर भी प्रदान करेगा। आयोजकों ने सभी भक्तों से इस पावन आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

जन जन की आवाज़