CG : राजधानी DEO कार्यालय आगजनीकांड, DPI ने दिए जांच के आदेश , पखवाड़े भर के भीतर 3 सदस्ययीय जांच दल से मांगी जांच रिपोर्ट,देखें जांच आदेश
रायपुर । शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई भीषण आगजनी से कई महतवपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। आगजनी की सन्देहास्पद घटना को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की चर्चाएं वायरल हो रही। इन सब स्थिति को देखते हुए संचालनालय लोक शिक्षण संचालनालय (DPI ) द्वारा 3 सदस्ययीय जांच समिति गठित कर 15 दिवस (पखवाड़े)भर के भीतर जांच प्रतिवेदन मांगा गया है।


3 सदस्यीय जांच दल में संभागीय सँयुक्त संचालक रायपुर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित समिति में लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक,बजरंग प्रजापति एवं सतीश नायर सदस्य के तौर पर शामिल किए गए हैं।समिति को 15 दिवस के भीतर प्रकरण की जांच कर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

जन जन की आवाज़









