कटघोरा और पोड़ी-उपरोड़ा में गणतंत्र दिवस की धूम: विधायक प्रेमचंद पटेल और कलेक्टर कुणाल दुदावत ने फहराया तिरंगा,,
कोरबा/कटघोरा: —- देश के 77वें गणतंत्र दिवस का पर्व कोरबा जिले सहित कटघोरा और पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। सरकारी कार्यालयों से लेकर शैक्षणिक संस्थानों तक, हर तरफ तिरंगा शान से लहराया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया गया।
कलेक्टर आवास पर गरिमामय ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने अपने शासकीय आवास पर आन-बान और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प दिलाया और जिले की प्रगति में सहभागी बनने का आह्वान किया।
कटघोरा तहसील और नगर पालिका में उत्साह,,
कटघोरा तहसील प्रांगण में अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान तहसीलदार सहित तहसील कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं, नगर पालिका परिषद कटघोरा में अध्यक्ष राज जायसवाल ने ध्वजारोहण कर नगर की सुख-समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नगर के समस्त वार्ड पार्षद और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बेसिक मैदान में सांस्कृतिक छटा और विधायक का संबोधन
नगर के समस्त शासकीय और निजी विद्यालयों द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। विभिन्न विभागों की झांकियों के साथ यह प्रभात फेरी नगर भ्रमण करते हुए बेसिक मैदान में एकत्रित हुई।
मुख्य अतिथि: क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम: स्कूली छात्र-
छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और अंधविश्वास उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रेरक प्रस्तुतियां दीं।
विधायक का संदेश: विधायक प्रेमचंद पटेल ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा संविधान ही हमारी शक्ति है।” उन्होंने नागरिकों से संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और लोकतांत्रिक परंपराओं को सशक्त बनाने का आह्वान किया।
पोड़ी-उपरोड़ा: तिरंगे को दी गई सलामी
पोड़ी-उपरोड़ा अनुभाग में भी गणतंत्र दिवस का पर्व पूरी गरिमा के साथ मनाया गया:
अनुविभागीय कार्यालय: नव-पदस्थ एसडीएम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
जनपद पंचायत व कस्तूरबा गांधी विद्यालय: जनपद कार्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
उपस्थिति: इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) ओमप्रकाश डडसेना, कार्यक्रम अधिकारी दिलीप मेहता, अधीक्षिका श्रीमती सरस्वती पैकरा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पूरे जिले में गणतंत्र दिवस का यह उत्सव राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा और “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।



जन जन की आवाज़













