राजकीय सम्मान के साथ “बनवारी भैया” को अंतिम विदाई, जन स्वास्थ्य मंत्री सहित उमड़ा जनसैलाब

कोरबा: छत्तीसगढ़ की राजनीति में ‘बनवारी भैया’ के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता जे. बनवारी लाल अग्रवाल को आज पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 78 वर्ष की आयु में बुधवार देर रात कोरबा स्थित उनके निवास पर निधन के बाद, गुरुवार को मोतीसागर पारा मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उन्हें ससम्मान सलामी दी गई।
तिरंगे में लिपटी अंतिम यात्रा
उनके निधन की खबर सुनते ही परिजनों, शुभचिंतकों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, प्रबुद्ध नागरिकों और व्यवसायियों का उनके निवास पर तांता लग गया। तिरंगा ध्वज में लिपटे उनके पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा जब उनके निवास से निकली, तो पूरा शहर शोक में डूब गया। अंतिम दर्शन के लिए उमड़े जनसैलाब ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
लंबे समय से थे अस्वस्थ
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता बनवारी लाल अग्रवाल लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज घर पर ही चल रहा था। बुधवार रात लगभग 10:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
अंतिम यात्रा में शामिल हुए दिग्गज
स्वर्गीय अग्रवाल की अंतिम यात्रा में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और हजारों नागरिक शामिल हुए। सभी ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताओं और आम जनता ने एक स्वर में कहा कि उनका निधन प्रदेश और विशेषकर कोरबा जिले की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। बनवारी लाल अग्रवाल ने अविभाजित मध्य प्रदेश से लेकर वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य तक सार्वजनिक जीवन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी।

जन जन की आवाज़









