कोरबा में 27-28 दिसंबर को भव्य राष्ट्रीय स्तरीय 39वां श्री नारायणी भजनोत्सव व महामंगल पाठ का आयोजन,,
कोरबा: श्री नारायणी नमो नमो कोरबा के तत्वावधान में आगामी 27 और 28 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय स्तर का 39वां श्री नारायणी भजनोत्सव एवं संगीतमय महामंगल पाठ का भव्य आयोजन जश्न रिसोर्ट, राताखार बाइपास रोड, कोरबा में किया जाएगा। यह दो दिवसीय धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक और संगीतमय अनुभव का अनूठा संगम होगा।
पहले दिन: शोभा यात्रा और भजनोत्सव
आयोजन की शुरुआत 27 दिसंबर को भव्य शोभा यात्रा के साथ होगी। इस शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां, मनमोहक नृत्य मंडलियों के साथ-साथ बाजे-गाजे की धूम होगी। शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर जश्न रिसोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर से कार्यक्रम स्थल पर कुंवर श्री तेजस राणा जी के सान्निध्य में प्रख्यात भजन गायकों प्रियंका गुप्ता, अपर्णा अग्रवाल और मनोज शर्मा द्वारा संगीतमय भजनोत्सव की प्रस्तुति दी जाएगी। यह भजन संध्या भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेगी।
दूसरे दिन: संगीतमय महामंगल पाठ और विशेष आयोजन
28 दिसंबर को सौरभ और केशव मधुकर (कलकत्ता) के नेतृत्व में संगीतमय महामंगल पाठ का आयोजन होगा। इस अवसर पर अखंड ज्योति, चुनरी उत्सव, सवामणी अर्पण, छप्पन भोग और बारह महीने के त्योहारों का प्रतीकात्मक उत्सव मनाया जाएगा। साथ ही श्री राणी सती दादी जी के विभिन्न चरित्रों की मनमोहक प्रस्तुति भी होगी, जो भक्तों को उनके जीवन और आदर्शों से प्रेरित करेगी।
आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श
इस भव्य आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने और आयोजन स्थल के अवलोकन के लिए श्री नारायणी नमो नमो कोरबा के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में श्री विवेक रूईया (ट्रस्टी, श्री राणी सती मंदिर, झुंझुनू), श्री अशोक जालान (संस्थापक, श्री नारायणी नमो नमो), श्री अरविंद बबुना (कलकत्ता), श्री उदय जालान (कलकत्ता), श्री संदीप अग्रवाल (भाटापारा), श्री राजेंद्र अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा कोरबा), श्री शम्भू पालीवाल (नैला), श्री मनीष गोयल (भाटापारा), श्री सचिन अग्रवाल (अकलतरा), श्री संतोष बंसल (बाराद्वार) और श्री संजय बुधिया (बिलासपुर) जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। बैठक में कार्यक्रम की अंतरिम रूपरेखा तैयार की गई। इसके बाद श्री राणी सती दादी जी के विग्रह पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन किया गया।
भक्तों के लिए विशेष निमंत्रण
श्री नारायणी नमो नमो कोरबा ने सभी भक्तों और श्रद्धालुओं से इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर भक्ति और आनंद का लाभ उठाने की अपील की है। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को भी बढ़ावा देगा।
आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्री नारायणी नमो नमो कोरबा के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

जन जन की आवाज़