कटघोरा चोटिया—— कोरबा जिला के पोड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चोटिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय अखंड मानस गान का आयोजन किया गया है जो 19 मार्च से प्रारंभ हुई है, समिति के सदस्य मिश्रीलाल विंध्यराज ने बताया कि इस वर्ष पंचायत चुनाव के बाद से सरपंच प्रतिनिधि रायसिंह बिंदराज को पाकर पूरे ग्राम में खुशी का माहौल है, इस धार्मिक अनुष्ठान का संपादन आचार्य श्री चंद्रेश दुबे के सानिध्य में कथा प्रारंभ की गई है, इस अनुष्ठान में समस्त ग्रामवासी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं दूर दराज से आने वाले मानस मंडलियों के लिए ठहरने एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है कथा विश्राम 24 मार्च दिन सोमवार को होगी अखंड मानस समिति चोटिया द्वारा अपील की गई है कि आम जनमानस कथा प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में आकर अमृत रूपी कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं,,

जन जन की आवाज़
कटघोरा चोटिया—— कोरबा जिला के पोड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चोटिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय अखंड मानस गान का आयोजन किया गया है जो 19 मार्च से प्रारंभ हुई है, समिति के सदस्य मिश्रीलाल विंध्यराज ने बताया कि इस वर्ष पंचायत चुनाव के बाद से सरपंच प्रतिनिधि रायसिंह बिंदराज को पाकर पूरे ग्राम में खुशी का माहौल है, इस धार्मिक अनुष्ठान का संपादन आचार्य श्री चंद्रेश दुबे के सानिध्य में कथा प्रारंभ की गई है, इस अनुष्ठान में समस्त ग्रामवासी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं दूर दराज से आने वाले मानस मंडलियों के लिए ठहरने एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है कथा विश्राम 24 मार्च दिन सोमवार को होगी अखंड मानस समिति चोटिया द्वारा अपील की गई है कि आम जनमानस कथा प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में आकर अमृत रूपी कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं,,








