निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित दूरभाष क्रमांक 07759-221096 पर की जा सकती है शिकायत,,
कोरबा 08 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय कोरबा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती सिनीवाली गोयल कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी हैं। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के 24 घंटे संचालन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उक्त कंट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष का क्रमांक 07759-221096 है। साथ ही उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती सिनीवाली गोयल मोबाइल नंबर 9479053127 से संपर्क किया का सकता है।
मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज होंगे मान्य
मनरेगा जॉबकार्ड, पेनकार्ड, स्मार्ट कार्ड सहित अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र निर्धारित
कोरबा 8 फरवरी 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए हैं। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत हैं, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।
नगरीय निर्वाचन के लिये मतदान करने श्रमिकों को मिलेगी छुट्टी
श्रमायुक्त ने मतदान दिवस पर अवकाश का आदेश किया जारी
कोरबा 8 फरवरी 2025/नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान करने श्रमिकों को मतदान दिवस 11 फरवरी को छुट्टी मिलेगी। सहायक श्रमायुक्त ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिये हैं। मतदान दिवस को कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले सभी कारखानों, संस्थाओं में कार्यरत् श्रमिकों और कर्मचारियों को मत डालने के लिये छुट्टी दी जायेगी। ऐसे कारखानें जहॉं सप्ताह में सातों दिन कार्य होता है वहॉं प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन दो-दो घण्टे का अवकाश घोषित किया गया है तथा जो कारखाने निरंतर संचालित हैं उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान की सुविधा दी जायेगी।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों का किया जा रहा कमीशनिंग नगर निगम कोरबा हेतु निर्वाचन में उपयोग आने वाले ईवीएम का किया गया कमीशनिंग,,
कोरबा 08 फरवरी 2025/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के दिशा निर्देशन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 को समयबद्धता, पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने हेतु जिले में निर्वाचन के दौरान उपयोग होने वाले ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य झगरहा स्थित आईटी कॉलेज कोरबा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में किया गया। आज नगर निगम कोरबा हेतु निर्वाचन में उपयोग होने वाले ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग किया गया है साथ ही शेष नगरीय निकायों के लिए उपयोग होने वाले ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे, एसडीएम कोरबा श्री सरोज महिलांगे, मास्टर ट्रेनर डॉ. एम. एम. जोशी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आगामी 11 फरवरी 2025 को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों का नगरीय निकायवार कमीशनिंग के साथ ही सीलिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। कमीशनिंग कार्य हेतु प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जन जन की आवाज़