छ,ग कोरबा कटघोरा–लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के तत्वावधान मे पशुओं के पेयजल की व्यवस्था हेतु स्थानीय व्यापारी श्री कन्हैयालाल गुप्ता जी के द्वारा कोटना वितरण कराया गया,जिसे श
हर के मंदिर,सब्जी बाजार,खाद्य सोसाइटी,आफिसर कालोनी सहित विभिन्न स्थानो पर रखा गया जिसमे प्रतिदिन पानी की व्यवस्था की जाएगी ताकी पशुओं को पानी के लिए भटकना न पड़े।
गर्व की बात यह है कि समाज सेवा हेतु नगर के प्रमुख प्रतिष्ठित व्यापारीगण एवं आम नागरिक भी लायंस क्लब परिवार को भरपूर सहयोग प्रदान कर रहें,इसी तारतम्य मे पूर्व मे गृहस्थी सुपर बाजार कटघोरा की ओर से भी जरूरतमंद ग्रामीण परिवार के लिए होली सामानों का वितरण कराया था,इस सहयोग के लिए लायंस क्लब कटघोरा-छुरी परिवार सभी को धन्यवाद देता है,एवं सभी शहरवासी से सहयोग की अपेक्षा करता है।इस सभी कार्यक्रम को सफल बनाने मे माइक्रो चेयरपर्सन क्वेस्ट ला अजय गर्ग,क्लब के गाइडिंग लायन ला अजय धनोदिया,क्लब अध्यक्ष ला घनश्याम शर्मा,कोषाध्यक्ष ला नरेंद्र अग्रवाल, ला राकेश गोयल, ला अजय श्रीवास्तव, ला मुकेश गोयल, ला राजूदास, ला भरत अग्रवाल, ला जितेंद्र अग्रवाल, ला भारतभूषण साहू,ला शुभम मित्तल,ला राजकुमार अग्रवाल, ला तनुज अग्रवाल, ला विशाल बंसल, ला सुधीर पांडेय,ला विकेश अग्रवाल जी उपस्थित रहे,

जन जन की आवाज़









