गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन कोरबा द्वारा अमर शहीद राजा शंकर शाह मण्डावी और कुंवर रघुनाथ शाह के 168वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा,,
कोरबा, 18 सितंबर 2025: गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन (जीएसयू) जिला इकाई कोरबा के तत्वावधान में गुरुवार को गोंडवाना भवन, कटघोरा में अमर शहीद राजा शंकर शाह मण्डावी और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मण्डावी के 168वें बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने 1857 की क्रांति के महान योद्धाओं को हल्दी-चावल तिलक और दीप प्रज्वलन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
जीएसयू जिला महासचिव चंदन सिंह मरकाम ने अपने संबोधन में कहा कि राजा शंकर शाह मण्डावी और कुंवर रघुनाथ शाह ने गढ़-मंडला साम्राज्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने युवाओं से इन शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके बलिदान को याद रखने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने स्कूल-कॉलेजों में छात्रों की समस्याओं को समझने के लिए जीएसयू द्वारा भेंट-मुलाकात अभियान चलाने की घोषणा की।
जिला प्रवक्ता सत्येंद्र श्याम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस को हल्दी-चावल तिलक और दीप प्रज्वलन के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों, रीति-रिवाजों और पारंपरिक तीज-त्योहारों में सक्रिय भागीदारी निभाने की सलाह दी। साथ ही, छात्रों से किसी भी समस्या के लिए तत्काल जीएसयू को सूचित करने का आग्रह किया।

जन जन की आवाज़