HomeUncategorized70 साल बाद करवा चौथ पर शनि का दुर्लभ योग, 3 राशि...

70 साल बाद करवा चौथ पर शनि का दुर्लभ योग, 3 राशि वालों की हर मुराद पूरी करेगा ‘चांद’

कोरबा कटघोरा —कार्तिक कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी के दिन रखा जाने वाला करवा चौथ व्रत आज 20 अक्‍टूबर 2024, रविवार को रखा जा रहा है. यह व्रत महिलाएं अखंड सौभाग्‍य के लिए रखती हैं. इस साल करवा चौथ पर कई शुभ योग बन रहे हैं. विशेष तौर पर शनि ग्रह द्वारा बनाया गया शुभ योग बहुत खास है.

शनि बना रहे शश योग

इस साल करवा चौथ के दिन शनि स्‍वराशि कुंभ में रहकर शश राजयोग बना रहे हैं, साथ ही वक्री भी हैं. ऐसा योग करवा चौथ पर 3 राशि वालों को सुख, समृद्धि, सौभाग्‍य का वरदान देगा. जानिए ये लकी राशियां कौनसी हैं.

मिथुन

करवा चौथ पर शनि मिथुन राशि वालों को बड़ी राहत देंगे और तरक्‍की के नए रास्‍ते खोलेंगे. जो लोग शनि का प्रकोप झेल रहे हैं, उनके कष्‍ट कम होंगे. व्‍यापारी जातकों को बिजनेस में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. नए संपर्क बनेंगे.

मकर

मकर राशि के जातकों को बड़ा लाभ हो सकता है. कोई गुड न्‍यूज मिलेगी, जो आपका दिल खुश कर देगी. आर्थिक लाभ होगा. सहयोगी खुद आकर मदद करेंगे.

कुंभ

करवा चौथ पर शनि कुंभ राशि में रहकर ही शश राजयोग बना रहे हैं, जो इन जातकों को विशेष लाभ देगा. नई नौकरी मिल सकती है. जीवन में खुशहाली बढ़ेगी.

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read