HomeUncategorized14 नक्सलियों ने किया सरेंडर,,

14 नक्सलियों ने किया सरेंडर,,

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है. विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय 14 नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहन राशि दी गई और पुनर्वास नीति का लाभ दिया जायेगा. एसपी सुकमा किरण चह्वाण ने बताया कि सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा जो नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।

इसके साथ ही जो नियद नेल्लानार योजना है, उससे प्रभावित होकर आज 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में प्लाटून नंबर 26, केरलापाल एरिया कमेटी और अन्य आरपीसी, जिसमें पालीगुड़ा के सदस्य शामिल हैं. सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति के अंतर्गत जो भी लाभ निर्धारित हैं, वे सभी प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभी नक्सलियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द आत्मसमर्पण कर शासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read