HomeUncategorizedसिरमिना समिति में खाद को लेकर जारी है विवाद ,किसानों ने जनदर्शन...

सिरमिना समिति में खाद को लेकर जारी है विवाद ,किसानों ने जनदर्शन में लगाए फर्जी खाता को अपने पास रखकर पूरा खाद के परमिट काट सूरजपुर जिले के किसानों को नगद में बेचने का आरोप ,समिति ने बताया निराधार ….

 

कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक की सोसायटी सिरमिना में किसानों को खाद वितरण को लेकर रार मची हुई है। एक ग्रामीण का वीडियो वायरल होने के बाद समिति के प्राधिकृत अधिकारी से लेकर संचालक और अन्य संबंधितों ने वीडियो बयान जारी कर हर तरह के आरोप को निराधार बताया है। दूसरी तरफ इसी मामले में सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में लिखित शिकायत अलग-अलग की गई है।

कलेक्टर जनदर्शन में की गई शिकायत में कहा गया है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिरमिना में खाद की किल्लत से किसानों के लिये भारी समस्या हो गई है जिसमें 25 प्रतिशत किसानों को खाद मिला है बाकी 75 प्रतिशत किसान खाद के लिये दर-दर भटक रहे हैं। लेम्पस के कर्मचारी बोलते हैं कि, खाद आया ही नहीं है जबकि रोज सूरजपुर जिले के प्रेम नगर क्षेत्र के लोगों का तांता लगा हुआ है। रोज दिनभर 10 से 15 मोटर सायकल से खाद ढो रहे हैं और क्षेत्र के किसानों के लिये खाद नहीं है। प्रेम नगर क्षेत्र के ग्राम सरसताल, विंध्यचाल, बलदेव नगर, महोरा कोटेया, बकरिमा के लोग ले जा रहे हैं तथा कोरिया जिले के गनपतपुर, गंगापुर, मुगुम बारी, बडे कलुआ के आस-पास के लोग नगद में ले जा रहे हैं। पूछने पर 2200 डी ए.पी यूरिया 500 बोरी ले जा रहे है बोल रहे थे। लेम्पस के कर्मचारी अपने सेंटिंग करके किसानों के फर्जी खाता को अपने पास रखकर पूरा खाद के परमिट काट लेते हैं और अपने कब्जे में रखकर खाद को नगद में औने-पौने दाम पर बाहर वालों को बेचते है और किसान मायूस होकर अपने घर लौट आते हैं।
ग्राम पँचायत सिमगा की सरपंच गायत्री अयाम, घोसरा की सरपंच शामबाई, मत्स्य एवं पशुपालन सभापति भारत सिंह और किसान देवनारायण ने कलेक्टर व सहकारिता विभाग के उप पंजीयक से निवेदन किया गया है कि, इस वर्ष किस-किस किसान के नाम पर खाद, बीज एवं कर्ज दिये हैं, सभी की जांच की जावे और दोषी पाये जाने वाले व्यक्यिों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read