सावन के तीसरे सोमवार भोलेनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय, श्रद्धाभाव से दर्शन के बाद किया गया जलाभिषेक और पूजन, सुबह से जिले भर के शिव मंदिरों में रही भक्तों की भीड़
कोरबा। सावन के तीसरे सोमवार को दर्शन, पूजन, जलाभिषेक के लिए शहर के शिवालयों में शिवभक्त उमड़े। जुटे श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धाभाव से दर्शन के बाद जलाभिषेक और पूजन किया। शिवालयों से लेकर घरों तक में शिवार्चन के बाद शिव महिमा के गीत, भजन गाए गए। मंदिरों सहित घरों में भी महिलाओं की टोली ने गीतों, भजनों से शिव महिमा का बखान किया। इस मौके पर घरों, मंदिरों को फूलों और बिजली की झालरों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। भगवान शिव की आराधना का पावन महीने सावन में पूरा वातावरण शिवमय हो रहा है। सावन के तीसरे सोमवार को आस्था की बारिश हुई। इस मौके पर बाबा भोलेनाथ के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।सावन माह के तीसरे सोमवार को जिले भर के शिवालय हर हर महादेव, बोल बम, बम भोले के जयघोष गुंजायमान हो गए। तीसरे सोमवार को शिवालय शिव के जयकारों से गूंज उठे। महादेव को जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा में हनुमान गढ़ी के शिवमंदिर और कनकी शिव मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही उमड़ पड़े। सावन मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना और भक्ति का विशेष महत्व है। इसे लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह रहता है। कटघोरा के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी के शिव मंदिर में सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे। बदली और रिमझिम फुहारों के बीच शिव के भक्त दिनभर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना लेकर दुग्ध अभिषेक, जलाभिषेक, बिल्वपत्र, पुष्प, सोम पत्र श्रीफल, भांग, धतूरा, कनेर, भस्म सहित शिव को प्रिय लगने वाली वस्तुओं के साथ अभिषेक किया। सावन मास के साथ ही शिव मंदिर में शिवभक्त कावडिय़ों अहिरन नदी व नरसिंह गंगा से जल लेकर आने-जाने से पूरा माहौल शिवमय हो गया है। वहीं कोरबा से 25 किमी दूर कनकी शिव मंदिर में भी रविवार रात से ही भक्तों का सैलाब उमडऩे लगा था। सर्वमंगला मंदिर से जल अभिषेक करने के लिए श्रद्धालु हसदेव नदी से जल लेकर कनकी शिव मंदिर के लिए निकल पड़े और रास्ते पर हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देती रही। इसके से ही मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की लाइन लगी हुई थी।शहर स्थित साडा शिवमंदिर में भक्तों का सुबह से ही आगमन शुरू हो गया था। शिवलिंग में जलाभिषेक कर आंक, कनेर सहित शिव को प्रिय बेल पत्र अर्पित किया गया।रविशंकर नगर स्थित शिवालय में श्रद्वालुओं की कतार सुबह से लगी रही। जिला जेल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी गोकुल धाम में आयोजित शिवपूजा में भक्तों में बढ़चढक़र भागीदारी निभाई। पूजा आराधना का दौर करतला, कटघोरा, जमनीपाली, पसान, जटगा, तुमान, चैतमा, बरपाली, दीपका, बाकीमोंगरा, हरदीबाजार, नोनबिर्रा, छुरी, बालको आदि के मंदिरों में पूरे दिन जारी रहा

जन जन की आवाज़