HomeUncategorizedमुख्यमंत्री ने सूरजपुर के जमदेई क्षेत्रवासियों को 27.72 करोड़ रूपए की लागत... Uncategorized मुख्यमंत्री ने सूरजपुर के जमदेई क्षेत्रवासियों को 27.72 करोड़ रूपए की लागत के 30 विकास कार्यों की दी सौगात, बिझियामहा सभा मे हुऐ सामील,, By विनोद जायसवाल January 10, 2024 0 0 FacebookTwitterTelegramWhatsApp रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन के अवसर पर सूरजपुर के जिलेवासियों को 27 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत के 30 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इन कार्यो पर लोकार्पण किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित थे। ने आज अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन के अवसर पर सूरजपुर के जिलेवासियों को 27 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत के 30 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इन कार्यो पर लोकार्पण किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विकासखण्ड़ रामानुजनगर के पटना बरगैयापारा से मोहनपुर पटेलपारा सड़क का 70.15 लाख रूपए की लागत से नवीनीकरण कार्य, विकासखण्ड प्रेमनगर के नमनाकला गौटियापारा से टाकरपारा सड़क का 78.39 लाख की लागत से नवीनीकरण कार्य तथा बिलासपुर धनवार रोड से जनार्धपुर खासपारा सड़क का 36.84 लाख रूपए से नवीनीकरण कार्य, उमेश्वरपुर से पार्वतीपुर खासपारा सड़क का 65.84 लाख की लागत से नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसी प्रकार विकासखण्ड़ भैयाथान के भटगांव दतिमा मोड़ से राई पिपरपारा सड़क का 41.62 लाख रूपए की लागत से नवीनीकरण कार्य, बतरा नवापारा से बरौल खास सड़क का 51.27 लाख रूपए की लागत से नवीनीकरण कार्य, बरौल से जूनाधरतीपारा सड़क का 47.67 लाख रूपए की लागत से नवीनीकरण कार्य सहित कुल 3 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत के 07 विकास कार्याें का लोकार्पण किया गया। ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत विकासखण्ड़ सूरजपुर के जमदेई में 74.29 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना, रतनपुर में 49.99 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना, कुरूवां में 1 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना, सलका में 1 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना, हर्राटिकरा में 49.97 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय, जयनगर में 1 करोड़ 92 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना, कुंजनगर में 1 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत की जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया। इसी तरह कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विकासखण्ड़ सूरजपुर के कंदरई में पैन नाला के पास पुलिया निर्माण कार्य लागत 14.61 लाख रूपए, ग्राम करतमा के महादेव टिकरा में स्टॉप डेम निर्माण लागत 20.00 लाख रूपए, कोरिया के सत्तीड़ाड नदी किनारे तटबंध निर्माण कार्य लागत 19.95 लाख रूपए, कुरूवा के बाजारडाड़ में सामुदायिक हाट बाजार लागत 14.93 लाख रूपए, पतरापारा के झोझवा नाला में स्टॉप डेम निर्माण कार्य लागत 19.98 लाख रूपए, विकासखण्ड़ भैयाथान सिरसी के सरनापारा में आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य लागत 6.50 लाख रूपए, सिरसी खास में आंगनबाडी भवन निर्माण लागत 6.50 लाख रूपए, विकास खण्ड़ प्रतापपुर सोनगरा के कुकुर डुबा नाला में स्टॉप डेम निर्माण कार्य लागत 19.89 लाख रूपए, सेमराकला के ठाडपाथर मार्ग में स्टॉप डेम निर्माण कार्य लागत 19.57 लाख रूपए, पलढा के आमानाला में स्टॉप डेम निर्माण कार्य लागत 19.94 लाख रूपए, विकास खण्ड़ रामानुजनगर पवनपुर के जमतीडबरा खाडी नाला में चेक डेम लागत 14.26 लाख रूपए, जगतपुर के खरौक झरिया नाला में चेक डेम निर्माण कार्य लागत 12.88 लाख रूपए, मदनेश्वरपुर के बाजार शेड का निर्माण कार्य लागत 14.77 लाख रूपए, का लोकार्पण किया गया। विनोद जायसवालजन जन की आवाज़ FacebookTwitterTelegramWhatsApp विनोद जायसवालजन जन की आवाज़ Previous articleएसडीएम को डीएम का फरमान ,शालीनतापूर्ण व्यवहार के साथ आम नागरिकों की बातों को गंभीरता से सुनें ,बेहतर से और बेहतर कार्य करना सबकी जिम्मेदारीNext articleविशेष पिछड़ी जनजातियों के सुविधा के लिए लगाया गया शिविर, मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन ने उनके मूलभूत सुविधाओं को लेकर उठाया था आवाज,,, RELATED ARTICLES Uncategorized नौकर ही निकला कार चोर, मालिक के घर से चाबी निकाल कर पार्किंग में खडे कार को शातिर तरिके से चोरी कर मौके से... Uncategorized स्कूल आकर खाली बैठने को थे मजबूर, युक्ति युक्तकरण से शिक्षको की समस्या हुई दूर अब हमारे बच्चे बेकार नहीं बैठेंगे:मंगल सिंह सौ किमी... Uncategorized मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जिले को 223 करोड़ से अधिक लागत की देंगे अनेक विकास कार्यों की सौगात 199 करोड़ से अधिक राशि के... Uncategorized Must Read नौकर ही निकला कार चोर, मालिक के घर से चाबी निकाल कर पार्किंग में खडे कार को शातिर तरिके से चोरी कर मौके से... Uncategorized स्कूल आकर खाली बैठने को थे मजबूर, युक्ति युक्तकरण से शिक्षको की समस्या हुई दूर अब हमारे बच्चे बेकार नहीं बैठेंगे:मंगल सिंह सौ किमी... Uncategorized मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जिले को 223 करोड़ से अधिक लागत की देंगे अनेक विकास कार्यों की सौगात 199 करोड़ से अधिक राशि के... Uncategorized Uncategorized कोरबा,कोरबी-चोटिया। जिले के सीमांत कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोठीखर्रा में एक युवक की हत्या हो गई है। Uncategorized