HomeUncategorizedभ्रष्टाचार पर ACB का बड़ा प्रहार: एरियर्स के नाम पर ₹30,000 की...

भ्रष्टाचार पर ACB का बड़ा प्रहार: एरियर्स के नाम पर ₹30,000 की रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के दो बाबू बालोद में गिरफ्तार,,

भ्रष्टाचार पर ACB का बड़ा प्रहार: एरियर्स के नाम पर ₹30,000 की रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के दो बाबू बालोद में गिरफ्तार,,

रायपुर/बालोद: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में ACB ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ दो सहायक ग्रेड-2 के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कर्मचारी एरियर्स निकालने के एवज में ₹50,000 की रिश्वत मांग रहे थे, जिसकी दूसरी किश्त ₹30,000 लेते समय उन्हें धर दबोचा गया।

क्या है पूरा मामला?

​शिकायतकर्ता मुकेश कुमार यादव, जो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, बालोद में वाहन चालक के पद पर कार्यरत हैं, ने ACB रायपुर में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। मुकेश यादव का कुछ समय पहले डिमोशन कर चौकीदार के पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरूर में पदस्थ किया गया था। इस कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर की और स्टे ऑर्डर प्राप्त कर वापस वाहन चालक के पद पर पदस्थापित हुए।

एरियर्स के लिए मांगी ₹50,000 की रिश्वत

​मुकेश यादव जब अपनी सर्विस बुक का सत्यापन और एरियर की राशि निकलवाने के लिए कार्यालय पहुँचे, तो वहाँ पदस्थ सहायक ग्रेड-2 युगल किशोर साहू और सुरेन्द्र कुमार सोनकर ने उनसे ₹50,000 की रिश्वत की मांग की। भ्रष्ट कर्मचारियों ने साफ कहा कि बिना पैसा दिए उनका काम आगे नहीं बढ़ेगा।

​शिकायतकर्ता के अनुसार, दोनों बाबू पहले ही ₹20,000 एडवांस के रूप में ले चुके थे, और बाकी ₹30,000 बाद में देने को कहा गया था।

शिकायत के बाद बिछाया गया ACB का जाल

​रिश्वत नहीं देने की इच्छा से मुकेश यादव ने ACB से संपर्क किया। शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद ACB ने एक ट्रैप (जाल) की योजना बनाई। आज, 16 अक्टूबर 2025 को, ACB रायपुर की टीम ने बालोद में सुनियोजित कार्रवाई को अंजाम दिया।

​ट्रैप के दौरान, दोनों आरोपी — युगल किशोर साहू और सुरेन्द्र कुमार सोनकर — शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के रूप में ₹15,000-₹15,000, यानी कुल ₹30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।

​फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read