HomeUncategorizedपोड़ीउपरोडा बीईओ का आकस्मिक निरीक्षण: संकुल प्रभारी सहित अनेक शिक्षक नदारद, व्यवस्थाओं...

पोड़ीउपरोडा बीईओ का आकस्मिक निरीक्षण: संकुल प्रभारी सहित अनेक शिक्षक नदारद, व्यवस्थाओं का ‘अंबार’

पोड़ीउपरोडा बीईओ का आकस्मिक निरीक्षण: संकुल प्रभारी सहित अनेक शिक्षक नदारद, व्यवस्थाओं का ‘अंबार’

कोरबा-पोड़ीउपरोडा, 16 अक्टूबर:

​कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ीउपरोडा में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) श्री आर.के. दयाल ने आज विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा व्यवस्था में भारी अनियमितताएं और शिक्षकों की गैर-जिम्मेदारी सामने आई, जिसके बाद बीईओ ने सख्त रुख अपनाते हुए गैर-जिम्मेदार शिक्षकों को फटकार लगाई और कारण बताओ नोटिस जारी किए।

शिक्षकों की अनुपस्थिति और अव्यवस्थाएं:

​निरीक्षण के दौरान, प्राथमिक शाला खरफाड़ीपारा में सबसे अधिक गंभीर अनियमितता देखने को मिली, जहाँ दोनों शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा, सुबह 10:15 बजे तक बच्चों को नाश्ता नहीं दिया गया था, जिससे शाला प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर हुई।

​इसी क्रम में, प्राथमिक शाला टुरिपारा और प्राथमिक शाला भुजुम कछार घुचापुर में भी शिक्षा विभाग के नियमों की अनदेखी सामने आई। इन शालाओं में शिक्षकों द्वारा छात्रों की ऑनलाइन छुट्टी दर्ज नहीं की गई थी, जो विभागीय कार्यप्रणाली में ढिलाई को दर्शाता है।

गणवेश वितरण में देरी और लापरवाही:

​निरीक्षण में यह भी पाया गया कि छात्र-छात्राओं के लिए आया हुआ गणवेश अभी तक वितरित नहीं किया गया है। बड़ी मात्रा में गणवेश बोरों में भरा हुआ पड़ा था, जिससे स्पष्ट होता है कि शाला प्रबंधन बच्चों को समय पर सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुँचाने में पूरी तरह विफल रहा है।

​खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर.के. दयाल ने नाश्ता, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और अपर आईडी के संबंध में भी सघन निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाई गई इन सभी अव्यवस्थाओं, शिक्षकों की अनुपस्थिति और लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संकुल प्रभारी सहित संबंधित गैर-जिम्मेदार शिक्षकों को तुरंत फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उनसे इस लापरवाही का स्पष्टीकरण लिया जा सके।

​बीईओ के इस सख्त कदम से विकासखंड के अन्य शिक्षकों और संकुल प्रभारियों में हड़कंप मच गया है। श्री दयाल ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read