कोरबा। पाली तानाखार के पूर्व विधायक राम दयाल उइके जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का मन बना रहे है। पार्टी का सपोर्ट मिला तो जिला पंचायत की पंचायती में वे मुख्य किरदार निभा सकते है।

बता दें पाली तानाखार से लगातार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कट्टर आदिवासी नेता राम दयाल उइके पंचायत की पंचायती में हाथ आजमाने वाले है। सूत्रधार की माने तो वे कौन सी सीट से चुनाव लडेंगे उसका खुलासा नहीं किया है,लेकिन सबकुछ ठीकठाक रहा तो जिला पंचायत सदस्य बनने जोर आजमाइश कर सकते है।

जन जन की आवाज़









