HomeUncategorizedपुलिस चौकी कोरबी क्षेत्र के ग्राम कोठीखर्रा में हत्या की खबर

पुलिस चौकी कोरबी क्षेत्र के ग्राम कोठीखर्रा में हत्या की खबर

कोरबा,कोरबी-चोटिया। जिले के सीमांत कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोठीखर्रा में एक युवक की हत्या हो गई है। जानकारी के मुताबिक युवक मातिन क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना बीती रात की है। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी कोरबी में प्रथम सूचना दे दी है। खाट पर मृत मिले ग्रामीण का नाम अज्ञात है। कोरबी चौकी पुलिस घटनास्थल पहुंच कर प्रारम्भिक पड़ताल कर रही है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read