HomeUncategorizedनरईबोध गेवरा बस्ती में भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन,, कथावाचक मुरली...

नरईबोध गेवरा बस्ती में भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन,, कथावाचक मुरली मनोहर दबे,,

नरईबोध गेवरा बस्ती में भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन,, कथावाचक मुरली मनोहर दबे,,

कटघोरा नगरईबोध —— ग्राम नरईबोध गेवरा बस्ती बाजार मोहल्ला में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 13 अप्रैल 2025 से आरंभ किया गया है जिसमें चौहान परिवार द्वारा पूर्वजों के आत्माओं के शांति के लिए इस महायज्ञ का आयोजन किया है, मुख्य यजमान सीताराम एवं सत्यनारायण चौहान सह पत्नी परिवार द्वारा विधि विधान से श्रवण कर रहे हैं कथावाचक आचार्य श्री मुरली मनोहर दुबे के सानिध्य में कथा श्रवण कराया जा रहा है जिसमें रोजाना सैकड़ो की संख्या में श्रोताजन कथा पंडाल में आकर संगीत में भजनों एवं कथा का श्रवण कर रहे हैं आचार्य मुरली मनोहर दुबे ने बताया कि यह व्यासपीठ मेरे जीवन के लिए शुभारंभ के रूप में प्रथम मंच है मेरी कोशिश है कि मैं सनातन वैदिक धर्म के उसे ध्वज को ऊंचाइयों तक ले जाते हुए भागवत कथा के सर तथ्यों को बिना भेदभाव के जन-जन तक पहुंचाऊ इसीलिए मैंने शुरुआत चौहान परिवार के आंगन से शुरू की है, इस आयोजन में लोगों का खूब मिल रहा है सहयोग प्यार, रोजाना सैकड़ो की संख्या में श्रोताओं को भंडारा प्रसाद कराया जाता है, कथा अपने क्रम में चलता हुआ 19 अप्रैल को रुक्मणी विवाह 20 को सुदामा चरित्र के पश्चात 21 अप्रैल को तुलसी वर्षा  सहस्त्रधारा  हवनपूजन कर कथा को विश्राम दिया जाएगा,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read