कटघोरापोडीउपरोडा–चोटियाकोरबी में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम कि शुभ आरंभ में मां सरस्वती के पुजन से किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता दिनकर द्वारा कि गई।
मुख्य अतिथि में कोरबी सरपंच पति राजू मराबी एवं लकमी मराबी थे।विद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी विधार्थियों को तिलक लगाकर,पुष्प माला पहनाकर, मिठाई खिलाई गई और पुस्तक एवं स्कूल ड्रेस को प्राचार्य जी.सी.गढलवाल शिक्षकों और प्रतिनिधियों द्वारा वितरण किया गया।
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए विधार्थीयों को भी किया गया सम्मानित
10 वीं में विधालय व क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले विधार्थी इंग्लिश मीडियम में प्रथम स्थान प्राप्ति पटेल, द्वितीय स्थान विकास कुमार भारद्वाज व हिंदी मीडियम से तीसरा कुमारी वंदना को विधालय के प्राचार्य जी.सी.गढलवाल,कोरबी सरपंच पति राजू मराबी एवं शिक्षक व जनप्रतिनिधियों ने तिलक लगाकर,माला पहनाकर एवं मीठा खिलाकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दी कामना।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक आर.एस.तवर, एम.डी.साहू, एस.के.दिनकर, एस.एस.राठौर, एस.के.चौबे, टी.एस. शांडिल्य, डी.एल.कुम्भकार, डी.के.लहरे, डी.के.साहू, शिक्षिकाओं में एस.के.साव, ए.त्यागी, एस.जयसवाल, प्रीति,रूचि,शीला,पूजा, दीक्षा एवं जनप्रतिनिधि सरमा उपसरपंच शिवकुमार उइके, विनोद साहू,विजय रजक, दिनेश जयसवाल, रवि राजवाड़े सहित विधार्थियों के अभिभावकगण उपस्थित थे सभी ने विधार्थियों के उज्ज्वल भविष्य कि हार्दिक शुभकामनाए दी।

जन जन की आवाज़









