कटघोरा: भगवान सहस्त्रबाहु चौक की घोषणा के बाद रामपुर चौक में सतगढ़ समाज का भूमि पूजन रुका,,
कोरबा कटघोरा——– 8 नवंबर 2024 को जायसवाल समाज के भगवान सहस्त्रबाहु जयंती समारोह में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु साय ने कटघोरा के रामपुर चौक, चकचकवा के पास भगवान सहस्त्रबाहु चौक निर्माण की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद सतगढ़ समाज द्वारा उसी स्थान पर मूर्ति स्थापना के लिए प्रस्तावित 7 सितंबर 2025 के भूमि पूजन को प्रशासन ने रोक दिया।
एसडीएम पौड़ी उपरोड़ा, श्री तुलाराम भरद्वाज ने सतगढ़ समाज के प्रतिनिधियों को बुलाकर स्पष्ट किया कि जब तक उच्च अधिकारियों द्वारा जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई भी समाज इस स्थान पर चौक निर्माण या भूमि पूजन नहीं करेगा। सतगढ़ समाज का कहना है कि यह स्थान 2016 से उनके लिए प्रस्तावित था।
,,मुख्यमंत्री ने समारोह में दो प्रमुख घोषणाएं की थीं:,,
पहली, कटघोरा में 100 बेड अस्पताल बनाने की, एवं दूसरी, रामपुर चौक पर अंबिकापुर मार्ग भगवान सहस्त्रबाहु चौक निर्माण की। जायसवाल समाज ने इस संबंध में जिला कलेक्टर और माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल को लिखित आवेदन भी सौंपा था।
एसडीएम श्री भरद्वाज ने बताया कि जल्द ही दोनों समुदायों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इस मामले में हुई चर्चा में एसडीएम तुलाराम भरद्वाज, एसडीओपी कुजूर, थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी, पौड़ी तहसीलदार और सतगढ़ समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रशासन ने दोनों पक्षों से धैर्य बनाए रखने और जांच पूरी होने तक कोई कदम न उठाने का आग्रह किया है।

जन जन की आवाज़