कटघोरा तहसिल परिसर दुर्गा पंडाल में पूजा आरती जसगीत गरबा का धूम,,
कोरबा कटघोरा— तहसील भाठा कटघोरा के तहसील परिसर में नवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों की भारी उत्साह देखने को मिल रहा है
तहसील दुर्गा उत्सव समिति द्वारा बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरबा का आयोजन रखा गया है जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भाग ले रही है, यह अनुष्ठान पुजारी श्री घनश्याम दुबे जी के सानिध्य में संचालन की जा रही है मुख्य अजमान राम विशाल सरस्वती जायसवाल द्वारा लगातार विगत कई वर्षों से माता रानी की पूजा अर्चना की जा रही है, इस आयोजन को लेकर समिति द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है जिसमे आरती पूजा प्रसाद वितरण एवं गरबा नृत्य की विशेष व्यवस्था की गई है जिसे लेकर रोजाना भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है,,
![]()
![]()

जन जन की आवाज़