कटघोरा कृषि उपज मंडी प्रांगण में राम कथा का आयोजन, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित गौरागी गौरी जी सानिध्य में आज होगा राम विवाह,,
कटघोरा– कृषि उपज मंडी के इस पावन धारा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक सुश्री गौरंगी गौरी के मुखारविंद से कथा श्रवण कराया जा रहा है,
कथा वाचक गौरंगी गौरी ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व जून माह में कटघोरा का राम कथा का कार्यक्रम तय किया गया था जो मेरे व्यस्ततम कार्यक्रम होने के करण 1 वर्ष इंतजार के बाद कटघोरा की इस पावन धारा में संभव हो सका है उन्होंने बताया कि मेरी कथा लंदन में चल रही थी क्योंकि पूर्व में यह कथा निश्चित हो चुका था जिसके कारण 16 जुलाई को फ्लाइट से रायपुर पहुच 17 जुलाई को कटघोरा मे राम कथा सुनना था आज कथा का चौथा दिन है मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्म उत्सव का प्रसंग है,,
इसलिए कटघोरा के अलावा पूरे जिले वासी सादर आमंत्रित हैं, यह राम कथा परमपिता परमेश्वर के असीम कृपा से श्रीवास परिवार द्वारा अपने माता-पिता के वार्षिक श्राद्ध पर पुत्र राम मनोहर श्रीवास एवं सविता श्रीवास्तव के द्वारा अपने पितरों के परम गति को प्राप्ति के लिए राम कथा का आयोजन किया गया है जो दिनांक 17 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक निर्धारित की गई है,
यह कथा कोरबा जिला में पहली बार कटघोरा के पावन धरा कृषि उपज मंडी के प्रांगण में श्रवण कराई जा रही है समय 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक निर्धारित की गई श्रोताओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही आयोजन मंडल से श्रोताओं ने मांग किया है कि कथा को 8:00 बजे तक किया जाए, ताकि दूर दराज से आए हुए श्रोता समाज को कथा की आनंद की अनुभूति हो, साथ ही समस्त श्रोता जनों को सूचित किया जाता है कि आप अपने सोना चांदी के आभूषण पर ध्यान रखें भीड़भाड़ होने के कारण चैन स्कैनिंग व पाकिट मारो से सावधान रहें, इस तरह के घटना अक्सरहोते है इसलिए सावधान रहें, आप इस कथा का लाभ घर बैठे युटुब लिंक ,https://www.youtube.com के माध्यम से ले सकते हैं आयोजन मंडल ने आम जनमानस से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर संगीत में कथा का लाभ उठाएं,,

जन जन की आवाज़
कटघोरा– कृषि उपज मंडी के इस पावन धारा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक सुश्री गौरंगी गौरी के मुखारविंद से कथा श्रवण कराया जा रहा है,
कथा वाचक गौरंगी गौरी ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व जून माह में कटघोरा का राम कथा का कार्यक्रम तय किया गया था जो मेरे व्यस्ततम कार्यक्रम होने के करण 1 वर्ष इंतजार के बाद कटघोरा की इस पावन धारा में संभव हो सका है उन्होंने बताया कि मेरी कथा लंदन में चल रही थी क्योंकि पूर्व में यह कथा निश्चित हो चुका था जिसके कारण 16 जुलाई को फ्लाइट से रायपुर पहुच 17 जुलाई को कटघोरा मे राम कथा सुनना था आज कथा का चौथा दिन है मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्म उत्सव का प्रसंग है,,
इसलिए कटघोरा के अलावा पूरे जिले वासी सादर आमंत्रित हैं, यह राम कथा परमपिता परमेश्वर के असीम कृपा से श्रीवास परिवार द्वारा अपने माता-पिता के वार्षिक श्राद्ध पर पुत्र राम मनोहर श्रीवास एवं सविता श्रीवास्तव के द्वारा अपने पितरों के परम गति को प्राप्ति के लिए राम कथा का आयोजन किया गया है जो दिनांक 17 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक निर्धारित की गई है,








