सोते वृध युवक पर हुआ जान लेवा हमला जबरदस्ती शराब पिलाकर जान से मारने की की गई कोशिश,,
कोरबा पोड़ीउपरोड़ा घोंसरा का मामला —— कोरबा जिला के पुलिस चौकी कोरबी अंतर्गत ग्राम पंचायत घोंसरा स्थित है जहां 12 मई के दरमियानी रात को पीड़ित प्रार्थी राम प्रसाद पिता सीताराम उम्र 55 वर्ष ग्राम गदर अपने दामाद के घर विवाहिक कार्यक्रम में गया
हुआ था,
रात के समय था पीड़ित रामप्रसाद भोजन करके दामाद के घर सो रहा था इस बीच ग्राम के दो व्यक्ति शिवप्रसाद उर्फ पप्पू साहू वं भेन्दा बिंझवार पीड़ित रामप्रसाद को ढूंढते पहुंच गए, और सोते हुए रामप्रसाद को उठाकर उसे धमका चमक कर शराब पिलाया गया तत्पश्चात उसे वहां से जबरदस्ती किसी अन्य स्थान में ले जाकर भारी मारपीट की गई उसके बाद उसे मोटरसाइकिल में बैठा कर मातिनदाई की ओर ले जाकर बेहोश होते तक उसकी पिटाई की गई, उसके बाद आरोपियों द्वारा उसके घर के पास लाकर उसे मृत समझकर फेंक दिया गया उसके बाद फरार हो गए, पीड़ित के छाती पीठ जाग पैर गले में गंभीर चोटे आई हैं,घटना की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने संबंधित पुलिस चौकी कोरबी लाया यहां पुलिस कुर्मीयो द्वारा पीड़ित की हालत देख तत्काल पोडीउपरोडा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात ऐसे गुंडे लुच्चे आरोपियों पर कोरबी पुलिस चौकी प्रभारी ने सक्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है,,
वीडियोदखें।

जन जन की आवाज़