प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति हेतु जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न ,,
पोड़ी उपरोड़ा | 9 जनवरी 2026
आज जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), जिला पंचायत कोरबा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आवास निर्माण की वर्तमान स्थिति का आकलन करना और लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराना रहा।
बैठक के मुख्य बिंदु एवं एजेंडा:
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत द्वारा एजेंडावार समीक्षा की गई, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया:
वर्ष 2024-26 के आवास: नवीन वित्तीय वर्ष के लिए आवंटित आवासों की वर्तमान प्रगति।
PM जनमन आवास: विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए संचालित ‘जनमन योजना’ के अंतर्गत आवासों की स्थिति।
लंबित आवास (2016-2023): पिछले वर्षों के स्वीकृत किंतु अब तक अपूर्ण आवासों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश।
MMAY समीक्षा: मुख्यमंत्री आवास योजना (MMAY) के तहत आवास निर्माण एवं हितग्राहियों को किस्त वितरण की स्थिति।
* वित्तीय समीक्षा: भौतिक प्रगति के आधार पर अगली किस्तों को समय पर जारी करने की प्रक्रिया।
सख्त निर्देश और समय सीमा:
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया और सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी आवासों को निर्धारित समय-सीमा (Deadline) के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हितग्राहियों को किस्त जारी करने में किसी भी प्रकार का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपस्थिति:
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे:
* श्री जय प्रकाश डड़सेना, CEO जनपद पंचायत।
* श्री मोहनीश देवांगन, APO, जिला पंचायत कोरबा।
* जिला समन्वयक (PMAY-G)।
* जिला एवं ब्लॉक स्तर की PMAY-G टीम।
* नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र।
> नोट: इस बैठक से यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन ग्रामीण आवासों के लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

जन जन की आवाज़












