HomeUncategorizedचू जीन कराटे एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के निर्देशन में कटघोरा में राज्य स्तरीय...

चू जीन कराटे एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के निर्देशन में कटघोरा में राज्य स्तरीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेमिनार संपन्न, महिलाओं व युवाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग,,

चू जीन कराटे एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के निर्देशन में कटघोरा में राज्य स्तरीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेमिनार संपन्न, महिलाओं व युवाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग,,

कोरबा, 21 सितंबर 2025: महिलाओं की सुरक्षा और आत्मरक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता के बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा स्थित सांस्कृतिक भवन में 20 और 21 सितंबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। चू जीन कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में सेल्फ डिफेंस, काता, कुमिते, आई किडो ईप्पन कुमिते तथा महिला सुरक्षा पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। सेमिनार का उद्देश्य युवाओं, विशेषकर महिलाओं और छात्राओं को आत्मरक्षा की कला सिखाना तथा कराटे के विभिन्न आयामों पर जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम में कराटे के उच्च कोटि के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। चीफ इंस्ट्रक्टर 4th डैन ब्लैक बेल्ट डॉन ब्लेक ने सेल्फ डिफेंस तकनीकों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया, जबकि प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण देवांगन (4th डैन ब्लैक बेल्ट), सचिव करण दास (3rd ब्लैक बेल्ट), सह-सचिव हनुमान प्रजापति (3rd ब्लैक बेल्ट) तथा महासचिव चैन दास मानिकपुरी (6th डैन ब्लैक बेल्ट) ने काता और कुमिते के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं पर सत्र संचालित किए। जिला स्तर पर पूजा सिंह (1st डैन ब्लैक बेल्ट, जिला अध्यक्ष कोरबा) तथा मनराखन अगरिया (ब्लैक बेल्ट, जिला सचिव/बीएसजी ब्लॉक संयुक्त सचिव) ने स्थानीय समन्वय सुनिश्चित किया।

सेमिनार में शारदा (ब्लैक बेल्ट, कोरबा), रेशमा यादव (ब्लैक बेल्ट, जशपुर), प्रीतम लाल राजवाड़े (बीएसजी ब्लॉक सचिव), बसंती पटेल (बीएसजी सहायक सचिव), उमेशवरी राजपूत (पूर्व बीएसजी ब्लॉक सचिव), अनीता लकड़ा (गाइड लीडर) सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे। अन्य प्रमुख प्रतिभागियों में कराटे प्रभारी शिक्षक राम बाई मार्को, प्रमिला राजवाड़े, कामेश्वर प्रजापति, दुहन दास, माधुरी महंत, शिवानी श्रीवास, कौशिलिया, खुशबू, जमीला, आस्था कुमारी, प्रियंका, आरती, रश्मि पैकरा, अनुराग दास, उनीषा, आरती नेताम, आंचल कुमारी, आयुष तिर्की, आरुषि तिर्की, मयंक, सरस्वती अगरिया, पूर्णिमा अगरिया तथा मोहन सारथी शामिल थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विनोद जयसवाल के हाथों किया गया, जबकि अध्यक्षता बीएसजी ब्लॉक सचिव प्रीतम लाल राजवाड़े ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बसंती पटेल (बीएसजी ब्लॉक सहायक सचिव), उमेशवरी राजपूत (पूर्व बीएसजी ब्लॉक सचिव) तथा अनीता लकड़ा (गाइड प्रभारी) उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि विनोद जयसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में महिलाओं और युवाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण अनिवार्य हो गया है। उन्होंने चू जीन कराटे एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं। अध्यक्ष प्रीतम लाल राजवाड़े ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह ट्रेनिंग न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए उपयोगी है, बल्कि सामाजिक स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने में भी योगदान देगी।

विशिष्ट अतिथि बसंती पटेल ने महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि कराटे जैसी मार्शल आर्ट्स महिलाओं को आत्मविश्वास प्रदान करती हैं, जिससे वे दैनिक जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें। उमेशवरी राजपूत तथा अनीता लकड़ा ने युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक लड़कियां लाभान्वित हो सकें।

सेमिनार के दौरान आई किडो ईप्पन कुमिते पर विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को खेल के माध्यम से आत्मरक्षा सिखाई गई। प्रतिभागियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण उनके लिए नई ऊर्जा का स्रोत साबित हुआ है। कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण तथा सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जिसमें सभी ने आत्मरक्षा को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा
चू जीन कराटे एसोसिएशन ने आगामी आयोजनों की घोषणा भी की। अक्टूबर 2025 में सरगुजा जिले में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टेक्निकल सेमिनार एवं कैंप का आयोजन किया जाएगा। नवंबर 2025 में बाकी मोंगरा, कोरबा जिले में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके अलावा, 24 जनवरी 2026 को कोलकाता में राष्ट्रीय स्तरीय कैंप का आयोजन होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के चुनिंदा खिलाड़ी भाग लेंगे।
यह सेमिनार न केवल कराटे के उत्थान में मील का पत्थर साबित हुआ, बल्कि कोरबा जिले में मार्शल आर्ट्स की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में भी सफल रहा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य के आयोजनों के लिए आमंत्रित किया,

इस आयोजन में प्रदेश सह सचिव हनुमान प्रजापति एवं शिवानी श्रीवास का विशेषयगदान रहा,,,,

 

 

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read