HomeUncategorizedकटघोरा के ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार छेरछेरा की...

कटघोरा के ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार छेरछेरा की धूम,,

कटघोरा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा पारंपरिक त्योहार छेरछेरा का धूम,,,

कोरबा कटघोरा—- छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार छेरछेरा पर आज पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई जिसमें कटघोरा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो मे भी भारी संख्या में बच्चे बुढ़े ने छेरछेरा त्योहर पर खूब मौज मस्ती करते हुए आनंद लिया, हुंकारा ग्राम के नीलम कवर ने बताया कि इस त्यौहार का हमें सालों से इंतजार रहता है,

इस त्यौहार में हम सब अपने ग्राम की मंगल कामना करते हुए धन्य धान से भरापुरा रहे ऐसी प्रार्थना करते हैं, इस पर्व पर हम सब एक दूसरे को अन्य दान कर नाच गा कर एक दूसरे के घरों जाकर अन्य दान के परंपरा को निभाई जाती है, यह त्यौहार आने पर छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह का माहौल देखा जाता है, ग्रामीण जन रात में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पारंपरिक त्योहार छेरछेरा में हर्ष उल्लास के साथ अपने खुशियों का उदगार किया करते हैं,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read